एमएसएमइ कान्क्लेव आज भोपाल में

भिण्ड, 18 जून। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसूख एल मांडविया की उपस्थिति में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 19 जून को भोपाल में मप्र एमएसएमइ सम्मेलन-2023 का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश की एक हजार से अधिक एमएसएमइ इकाईयां सहभागिता करेंगी। उद्यमियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एमओयू भी निष्पादित किए जाएंगे। कान्क्लेव में छह सेक्टोरल सेशन होंगे, जिसमें उद्योग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ चर्चा करेंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड ने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड एवं मालनपुर से संपर्क किया जा सकता है।