निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर आज से

भिण्ड, 18 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 31 मार्च 2023 तक के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय में 19 से 23 जून तक लगने वाले विशेष पेंशन शिविर में कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी 29 से 31 मई तक पेंशन शिविर का आयोजन किया गया था। किन्तु आपके द्वारा शिविर में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु नहीं भेजे गए यह अत्यंत खेद का विषय है। अब लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण न कराए जाने की दशा में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।