मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत आवेदन 10 को

भिण्ड, 07 जून। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कमलेश खरपूसे ने बताया कि मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत विकास खण्ड स्तर पर 10 युवक/ युवतियों का चयन किया जाना है, जिसमें एक एनसीसी, एक एनएसएस, एक खिलाड़ी, एक मैधावी छात्र, एक स्काउट/ सामाजिक कार्यकर्ता/ सांस्कृतिक क्षेत्र से हो और उसकी आयु 15 से 25 वर्ष 31 दिसंबर 2023 तक हो का चयन किया जाना है। आवेदन 10 जून को शाम छह बजे तक जिला खेल और युवक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे।

जिला खनिज प्रतिष्ठान वार्षिक कार्य योजना संबंधी बैठक 12 को

भिण्ड। कलेक्टर एवं अध्यक्ष डीएमएफ डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान 2016 के नियम 7(2)(छ) के अंतर्गत जिला खनिज प्रतिष्ठान के तहत कार्य की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 का प्रस्ताव शासन को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाना है। उक्त के संबंध में बैठक 12 जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वन मण्डलाधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उप संचालक किसान कल्याण, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, प्रभारी खनिज अधिकारी एवं अग्रणी बैंक अधिकारी नियत समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।