लहार पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर पकड़े

भिण्ड, 23 मई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत लहार एसडीपीओ अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त के दौरान लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने मुखबिर की सूचना से अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन करते हुए मिले चार ट्रेक्टरों को बरामद कर उन्हें थाने में रखवा दिया है।
जानकरी के अनुसार रात्रि गस्त के दौरान रेत का अवैध परिवहन कर रहे चार ट्रेक्टरों के चालक से पुलिस ने रॉयल्टी मांगी तो नहीं मिली। जिन्हें पकडक़र थाना को सुपुर्द कर माइनिंग की कार्रवाई की गई। कुछ देर सिफारिशों का दौर चला पर रेत माफियाओं को मुंह की खानी पड़ी और उनके ट्रेक्टरों को लहार थाने में सुरक्षार्थ रखवाकर माइनिंग की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी की इस कार्रवाई में थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इनका कहना है-

किसी भी हाल में रेत माफियाओं को बक्शा नहीं जाएगा, रात्रि गस्त के दौरान चार ट्रेक्टर मिले उनसे रॉयल्टी मांगी गई जो मौके पर उपलब्ध नहीं पाई गई, सभी पर कार्रवाई कर माइनिंग विभाग को भेजा गया।
वरुण तिवारी, थाना प्रभारी लहार