भिण्ड, 14 मई। फूफ क्षेत्र के ग्राम स्योढ़ा में चल रहे कुनाल स्मृति में अटेर विधानसभा क्रिकेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को ज्ञानपुरा व नरीपुरा टीम के बीच हुए मुकाबले में नरीपुरा ने 14 ओवर में आठ विकेट गवाकर 100 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें ज्ञानपुरा ने दूसरी पारी में 13 ओवर तीन बॉल में नौ विकेट गंवाकर 101 प्राप्त कर लिया।
इस टीम ने फाइनल मुकाबले को जीत कर प्रथम पुरस्कार बुलट मोटर साइकिल को जीत लिया। जिसमें मैन आफ द मैच के रूप में अन्नू भदौरिया को साइकिल दी गई। दूसरी तरफ उप विजेता रही नरीपुरा टीम को 51 हजार रुपए की राशि भेंट की गई। वहीं सेमिफाइनल में उप विजेता रही भदाकुर और सेंवढ़ा दोनों टीमों का मुकाबला द्वितीय फाइनल के रूप में कराया गया। जिसमें भदाकुर की अंशू सिंह भदौरिया की टीम ने सेंवढ़ा को हराकर फाइनल जीत लिया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेवढ़ा टीम ने 12 ओवर में 99 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भदाकुर की शुरुआत धमाकेदार हुई और नौ ओवर में ही 100 रन बनाकर मैच जीत लिया, इसके लिए अरुण सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया एवं भदाकुर को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे शशि भदौरिया के हाथों से सभी टीमों को सम्मानित किया गया और कमेटी ने ईमानदारी के साथ टूर्नामेंट को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया। इसमें अंपायर का दायित्व दीपू रैना और भूपेन्द्र सिंह राजावत ने निभाया।