जन अभियान परिषद जिलेभर में लगाएगा ध्यान शिविर

नवांकुर संस्थाओं, सरपंच, सचिव, आगनवाड़ी, आशा और स्वसहायता समूहों, ग्रामीणों को शामिल करने के कमिश्नर, कलेक्टर ने दिए निर्देश

भिण्ड, 12 मई। मप्र जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 मई से जिलेभर में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में देशभर से प्रशिक्षित विशेषज्ञ ग्रामीणों और शहर वासियों को योग की शिक्षा देने हेतु आ रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य यह है कि आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस के अवसर पर एक करोड़ लोगों को एक साथ ध्यान योग के शामिल कराया जा सके। उक्त संकल्प राज्य सरकार ने लिया है। इसी तारतम्य में वृहद स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन की जानकारी देते हुए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से मिले निर्देश अनुसार समस्त जिले के प्रत्येक ग्राम में निर्धारित तिथि अनुसार योग और ध्यान के शिविर आयोजित किए जाएंगे, इसके लिए परिषद की तरफ से समस्त तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। सेक्टर स्तर पर बैठकें कर संपूर्ण रूपरेखा बना ली गई है। इस हेतु जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस ने भी समस्त निकाय, ग्राम की इकाईयों को स्वयं के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों में शामिल कराने हेतु निर्देशित किया है। मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं, मेंटर्स, सीएमसीएलडीपी के छात्र, प्रस्फुटन समितियां ग्राम में योग शिविर का आयोजन करेंगे। इस शिविर में ग्राम सरपंच, सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को यह निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हों।
इस योग शिविर के बारे में बताते हुए शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि यह शिविर तीन सिटिंग में पूरा किया जाएगा, इसलिए एक गांव में निर्धारित समय अवधि में तीन दिनों तक योग शिविर चलाया जाएगा, जिसमें 40 से 45 मिनट का एक सिटिंग का सत्र विषय विशेषज्ञों द्वारा लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि मप्र जन अभियान परिषद के समस्त नवांकुर संस्थाएं और मेंटर्स अभी हाल ही में हैदराबाद स्थित कान्हा शांति वनम में हार्टफुलनेस सेंटर पर ध्यान का प्रशिक्षण लेकर आए हैं, उसी गतिविधि को विस्तार देकर और प्रत्येक ग्राम में योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेशभर में एक करोड़ लोगों के योग करने के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। इस हेतु जन अभियान परिषद के विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड समन्वयकों ने पूरी तैयारी कर ली है। हार्टफुलनेस के संस्था के प्रतिभागियों ने भी अपनी-अपनी तैयारी कर ली है। आगामी 13 मई से वृहद स्तर पर इस शिविर का शुभारंभ कर दिया जाएगा। भदौरिया ने सभी समाजसेवी संगठनों, मीडिया के साथियों, ग्रामीणों व नगरीय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों, समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी भागीदारी करें।