मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए दल गठित

भिण्ड, 11 मई। नगर परिषद फूफ में सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर के नेतृत्व और नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार बरुआ के निर्देशन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए दल का गठन किया गया है, जिसमें नगरीय विभाग की 13 योजनाएं, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की छह एवं श्रम विभाग की छह योजनाओं के आवेदन प्राप्त करना एवं उनका नियत अवधि में निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है। नगर परिषद की तरफ से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के लिए शा. प्राथमिक कन्या शाला स्कूल बस्ती फूफ, कार्यालय नगर परिषद फूफ, आरो प्लांट भदाकुर रोड फूफ शिविर स्थल चिन्हित किए गए हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में असलम खान, प्रशांत शर्मा, अशोक शर्मा, कमल सिंह, रामप्रकाश, पूनम भदौरिया, प्रदीप गौर, कृपाशंकर, कमल सिंह जाटव वार्ड प्रभारी और सहयोगी नियुक्त किए गए। यह सभी कर्मचारी नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार बरुआ के निर्देशन में कार्य करेंगे और प्रतिदिन कार्य की रिपोर्ट वरिष्ठालय को भेजी जाएगी।