भिण्ड, 11 मई। बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ एवं तैराकी हेतु किशोरी पब्लिक स्कूल प्रांगण में 12 मई से सुबह 6:30 से 10 तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो रहा है, इसमें विशेष रूप से तैराकी, मार्शल आर्ट और कयाकिंग कैनोइंग की तकनीक से बालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी अन्य खेल विधाओं की जानकारी के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा, विशेष रूप से स्विमिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव के दिशा-निर्देशन में यह प्रशिक्षण चलेगा, जिसमें सहायक प्रशिक्षक के रूप में माधव यादव ब्लैक बेल्ट, निश्चल यादव, गजेन्द्र कुशवाहा वाटर स्पोर्ट्स एवं इसके अलावा माधवी चौधरी, वर्तिका चौधरी, साक्षी शर्मा, साक्षी यादव, साक्षी श्रीवास्तव, मनासा पाल इत्यादि बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण देने में सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण शिविर का लाभ जो भी बालक-बालिका लेना चाहें वह रजिस्ट्रेशन कराएं और छुट्टियों का आनंद समय सदुपयोग के साथ सुरक्षित कर सकते हैं।