भिण्ड, 11 मई। लाड़ली बहना योजना के तहत भुगतान हेतु पात्र महिलाओं को व्यक्तिगत बैंक खाते में आधार लिंक व डीबीटी इनेबल्ड होना योजना के तहत अनिवार्य है। महिलाएं व्यक्तिगत बैंक खाते में आधार लिंक, डीबीटी इनेबल्ड कराने हेतु जिस बैंक का खाता है, संबंधित बैंक में जाकर अपना खाता आधार लिंक, डीबीटी इनेबल्ड करा सकती हैं।
आधार लिंक, डीबीटी इनेबल्ड कराने हेतु बैंक में आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं मोबाईल नंबर अवश्य लेकर जाएं। ऐसी महिलाएं जिनके बैंक खाते नहीं हैं, वे सभी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से पांच मिनिट में आधार लिंकेज, डीबीटी इनेबल्ड, व्यक्तिगत बैंक खाते खुलवा सकती हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलने हेतु महिला को स्वयं उपस्थित रहकर अपना आधार कार्ड व मोबाइल लेकर आना अनिवार्य है, अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।