बैलगाड़ी संस्कृति को लहचूरा वालों ने बचाए रखा है : बनौरिया

बाण वाले बाबा मेला उत्सव में हुई बैलगाड़ी प्रतियोगिता

भिण्ड, 26 अप्रैल। मालनपुर क्षेत्र के ग्राम लहचूरा के अंतर्गत बाण वाले बाबा मेला उत्सव में सर्व समाज की मौजूदगी में बैलगाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम बनौरिया का ग्रामीणजनों ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड की पर्चियां निकलवाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्राम जलालपुरा ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान सहरोली ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता बनौरिया ने कहा कि बैलगाड़ी संस्कृति को प्रतियोगिता के माध्यम से गांव लहचूरा वालों ने इस संस्कृति को बचाए रखा है, उसके लिए समस्त ग्रामीणजन धन्यवाद के योग्य हैं। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के तौर पर मालनपुर मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र गौड़, सरपंच मुरारी तोमर, स्थानीय सरपंच तहसीलदार बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान सिंह राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण शर्मा, सत्येन्द्र राणा, धीरज गुर्जर, शैलू जाट, अजय कुशवाह सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।