खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक

भिण्ड, 26 अप्रैल। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों से वर्ष 2023 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को राशि 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को राशि आठ हजार रुपए एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को राशि छह हजार रुपए खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2023 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक स्वीकार किए जा सकेंगे। खेलवृत्ति हेतु आवेदन कार्यालय जिला ख्ेाल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस लाईन जिला भिण्ड से अपना मूल खेल प्रमाण पत्र दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा-निर्देश व नियमावली विभागीय वेवसाईट पर उपलब्ध है।