मालनपुर में 27 को मनेगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

भिण्ड, 22 अप्रैल। भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी 27 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। उद्योग क्षेत्र नगर परिषद मालनपुर बड़े हनुमान मन्दिर प्रांगण में स्थापित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का अभिषेक पोडशोउपचार से राजोपचार पूजन किया जाकर नगर में भव्य चल समारोह गाजे-बाजे के निकाला जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा प्रेस जारी विज्ञप्ति में दी।
शर्मा ने बताया कि श्री परशुराम भगवान का जन्मोत्सव 22 अप्रैल को है, परंतु इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को समय न मिलने से 27 अप्रैल को उद्योग क्षेत्र नगर परिषद मालनपुर में मुख्य अतिथि अनंत विभूषित श्री महामण्डलेश्वर 1008 श्री रामदास महाराज दंदरौआ धाम व अनंत विभूषित श्री महामण्डलेश्वर 1008 श्री रामभूषण दास महाराज श्री रघुनाथ मन्दिर खनेता धाम के सानिध्य में मनाया जाना तय हुआ है। जो भगवान परशुराम जी का अभिषेक आज करने के उपरांत ग्राम मालनपुर बड़े हनुमान मन्दिर से मालनपुर की प्रत्येक गलियों में भव्य चल समारोह गाजे-बाजे के साथ निकालते हुए जगह-जगह श्री भगवान का पुष्प वर्षा से स्वागत कर पूजा की जाएगी। अंत में इसी प्रांगण में समापन होगा, जहां समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा श्री भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। क्योंकि कोरोनाकाल में बड़े हनुमान लक्ष्मी नारायण मन्दिर प्रांगण में जन्मोत्सव का आयोजन नहीं किया गया है। श्री परशुराम जी विष्णु भगवान के छठे अवतारी थे। इस अवसर पर पं. हरिनारायण शर्मा, राधाकृष्ण नियास वृंदावन, पूर्व अध्यक्ष पं. माधव आचार्य शास्त्री, राघवेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, राधेश्याम दीक्षित, धनंजय शर्मा ठेकेदार, बीडी शर्मा, मुकेश श्रोती, चतुरीलाल शर्मा, परमाल सिंह गौड, विनोद शर्मा सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।