लहार पुलिस ने आईपीएल का सट्टा लगवाते युवक को पकड़ा

2820 नगदी व एक मोबाईल जब्त

भिण्ड, 09 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लहार थाना पुलिस ने आईपीएल का सट्टा लगवाने वाले एक आरोपी को डेनिडा के पास से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की है।
लहार थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे कस्बा लहार में पेट्रोलिंग के दौरान लोहिया चौक पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति डेनिडा गंदे नाले के पास नीले रंग की फुल बाजू की शर्ट व नीले रंग की जींस पहने हुए अपने मोबाइल पर आईपीएल का सट्टा लगा कर अवैध लाभ कमा रहा है। मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराकर हमराह बल को अवगत कराया, बाद हमराह बल को शासकीय वाहन से लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान डेनिडा गंदे नाले के पास पहुंचा तो वहां पर मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा था, जो पुलिस को अपनी ओर आते देख भागने का प्रयास करने लगा। जिसे हमराह बल की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो पूछने पर अपना नाम अंकित गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र.एक सब्जी मण्डी कस्बा लहार का रहने वाला बताया। जिसकी मौके पर समक्ष गवाहान के जामा तलाशी ली तो वह अपने पास एक एंड्राइड रेडमी स्लेटी रंग का मोबाइल व पेंट की जेब में 2820 रुपए रखे मिला। मोबाइल को अनलॉक करवा कर देखा तो उसके व्हॉटसप सी के 3 एकाउंट में आईपीएल सट्टा खेल कर अवैध लेने-देन कर अवैध लाभ प्राप्त करना अंकित पाया गया। आरोपी के मोबाइल में सीके-2 व सीके-3 व्हाट्सएप खाते में करीबन 20 लाख रुपए आईपीएल सट्टा खेलने का लेन-देन अंकित पाया गया। आरोपी अंकित गुप्ता से पूछताछ करने पर उसने जरिए मोबाइल सट्टा खेल कर अवैध लाभ प्राप्त करना स्वीकार किया, जो प्रथम दृष्टया आरोपी अंकित गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र.एक सब्जी मण्डी कस्बा लहार का कृत्य धारा 4(क) पब्लिक गेंबलिंग (सट्टा एक्ट) का पाया जाने से आरोपी अंकित गुप्ता को पुलिस अभिरक्षा में लेकर समक्ष पंचान के आरोपी अंकित गुप्ता के कब्जे से एक एंड्रॉइड रेडमी स्लेटी रंग का मोबाइल व पेंट की जेब से 2820 रुपए मुताबिक जब्ती पत्रक जब्त कर कब्जा पुलिस लेकर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी अंकित गुप्ता द्वारा अपने मेमोरेण्डम में स्वेच्छा से लेख कराया कि मेरे साथ मेरे साथी कपिल महाते निवासी सेवढ़ा, कपिल गुप्ता निवासी गोविन्दपुरी ग्वालियर, राहुल समाधिया निवासी लोहिया चौक लहार के ऑनलाईन आईपीएल सट्टा खेलकर अवैध लाभ कमाते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।