दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 03 अप्रैल। जिले के देहात, गोहद एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279८ 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत माता के मन्दिर के पास मानपुरा में हुई दुर्घटना के फरियादी आशीष पुत्र शिशुपाल सिंह नरवरिया उम्र 18 साल निवासी ग्राम मानपुरा ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.यू.2397 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उधर गोहद थाना पुलिस को फरियादी पानसिंह पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 52 साल निवासी लहचूरा का पुरा थाना मालनपुर ने बताया कि शनिवार को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.आर.7116 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी प्रतापपुरा के पास, परिहार का पुरा मैन रोड पर महिन्द्रा 575 ट्रेक्टर के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी साहब सिंह पुत्र हरनाम बघेल उम्र 59 साल निवासी ग्राम खारौली थाना बरासों, हाल काशीपुरा मुरार, ग्वालियर ने बताया कि गत 28 मार्च को वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड ग्वालियर रोड गोहद चौराहे पर कार क्र. यू.पी.75 यू.4116 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया था। उपचार पूर्ण होने के बाद प्रकरण दर्ज कराया है।