दुर्घटनाओं के बच्ची सहित तीन घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 27 मार्च। जिले के मौ, गोहद चौराहा एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी अनुराग सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह गुर्जर उम्र 16 साल निवासी हनुमान रोड मेहगांव ने बताया कि रविवार की दोपहर में वह खेरिया गांव सिथत मौ-गोहद रोड पर वाहन के इंतजार में सडक़ के किनारे खड़ा था, तभी स्वराज 735 ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए लाया और उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर गोहद थाना पुलिस को फरियादी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञानसिंह जाटव उम्र 33 साल निवासी ग्राम श्यामपुरा ने बताया कि गत छह मार्च को उसकी बच्ची पैदल कहीं जा रही थी, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर शराब ठेके के सामने का क्र. एम.पी.07 सी.डी.6312 का अज्ञात चालक कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और उसकी बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई थी। वहीं मालनपुर थाना पुलिस को फरियादी दीपक कुमार पुत्र नंदकिशोर ताम्रकार उम्र 50 साल निवासी अचलेश्वर रेजीडेंसी, थाना सिरौल, जिला ग्वालियर ने बताया कि गत चार मार्च को वह अपनी स्कूटी क्र. एम.पी.07 एस.क्यू.7353 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी कर्नोल फैक्ट्री के सामने मालनपुर में डंपर क्र. एम.पी.07 जी.ए.2524 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।