दिव्यांग आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता एक से 15 अप्रैल के मध्य

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र भिण्ड किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन

भिण्ड, 27 मार्च। दिव्यांगजनों की प्रतिभा को निखारने उन्हें अवसर प्रदान करने एवं समाज में उन्हें बराबरी का अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से आर्म रेसलिंग प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक ने बताया कि दिव्यांग आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक से 15 अप्रैल के मध्य जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र भिण्ड में किया जाएगा, जिस हेतु प्रतियोगता में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाडिय़ों से आवेदन आमंत्रित हैं, आवेदक अपना आवेदन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र भिण्ड मेला ग्राउण्ड के पास निराश्रित भवन परिसर भिण्ड में 30 मार्च तक जमा कर सकेंगे। आर्म रेसलिंग दो प्रतिभागियों के साथ खेले जाने वाला यह खेल है, जिसमें टेबल पर रखी अपनी मुड़ी हुई कोहनी के साथ एक-दूसरे का सामना करते हुए हाथों को मजबूती से पकड़ते हुए बल प्रदर्शन किया जाता है। यह आयोजन महिला एवं पुरुष खिलाड़ी दोनों के लिए होगा, जिसमें दो श्रेणियों पुरुषों के लिए 40 किलो ग्राम एवं उससे अधिक तथा 60 किलोग्राम तथा उससे अधिक होगी, महिलाओं के लिए 35 किलो ग्राम एवं उससे अधिक तथा एवं 50 किलो ग्राम उससे अधिक होगी।