ओल्ड पैंशन पर कमेटी गठित करना बीजेपी का कर्मचारियों को भ्रम में डालने का फंदा : चुरारिया

भिण्ड, 26 मार्च। ओल्ड पैंशन को लेकर बीजेपी शुरू से अब तक एक ही बात पर अडिग थी, लेकिन देशभर में कर्मचारियों के संगठनों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन करते हुए पैंशन बहाली की बात को लेकर एकजुट एकराय होकर अपनी मांग रखते हुए सरकार को मुसीबत में डाल दिया है। यह बात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओल्ड पैंशन को लेकर कर्मचारियों के हितों को देखते हुए ओल्ड पैंशन का रास्ता साफ करते हुए इसे बहाल करने का मन पहले ही बना लिया, ओल्ड पैंशन को लेकर कर्मचारियों ने पूरे देश में अपनी पैंशन बहाली की मांग रखते हुए उत्तर प्रदेश में भी धरना प्रदर्शन जारी किया। उप्र सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी ओल्ड पैंशन बाला मुद्दा कमजोर न होकर जोर पकड़ता देख भाजपा सरकार के हाथ पांव फूलने लगे और आनन-फानन में कमेटी गठित करने का ऐलान किया, जिससे साफ जाहिर है कि सरकार को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का डर सताने लगा, डरी हुई भाजपा सरकार ने कर्मचारियों को झांसे में लेने का कमेटी गठित करने वाला फंदा फेंका, जिससे कर्मचारी इस झांसे में आकर शांत हो जाए। लेकिन ओल्ड पैंशन मुद्दा इतना बड़ा हो गया है कि सरकार के हर प्रयास से बाहर होकर गले की फांस बन गया है, देश की जनता हर जुमले झांसे को हकीकत की नजरों से देखने और परखने में प्रखर हो गई है, किसी झांसे जुमले में आने वाली नहीं।