शहर कोतवाली ने अपहृत बालक को 24 घण्टे के अंदर किया दस्तयाब

भिण्ड, 13 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे एवं सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में अपहृत नाबालिग बालिक/बालिकाओं के दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने 24 घण्टे के अंदर अपहृत नाबालिग बालक को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली में गत 11 मार्च को पंजीबद्ध अपराध क्र.79/23 धारा 363 भादंवि में अपहृत बालक की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शिवसिंह यादव द्वारा तत्काल टीम गठित की गई। उक्त टीम ने अपहृत बालक उम्र 11 साल पांच माह को रविवार को दस्तयाब कर लिया है। दस्तयाबशुदा बालक को न्यायालय में पेश कर धारा 164 जाफौ के कथन लेखबद्द कराए गए। कार्रवाई के बाद दस्तयाबशुदा बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवसिंह यादव, उप निरीक्षक देवीदीन अनुरागी, प्रधान आरक्षक रमाकांत शर्मा, सुनील, विनोद कुमार, आरक्षक रविसिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही।