कुण्डेश्वर मन्दिर में नौ दिवसीय संगीतमयी शिव महापुराण कथा 21 से

स्वामी योगेश्वरानंद महाराज करेंगे कथा का वाचन

भिण्ड, 12 मार्च। शहर कोतवाली के निकट स्थित कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर परिसर उदासीन आश्रम में आगामी 21 मार्च से नौ दिवसीय संगीतमयी शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका वाचन राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी योगेश्वरानंद महाराज करेंगे। कथा परीक्षत श्रीमती जलदेवी-रामप्रकाश शुक्ला बरोही वाले होंगे।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए मन्दिर के पुजारी विजय महाराज ने बताया कि नौ दिवसीय संगीतमयी शिव महापुराण कथा 21 मार्च मंगलवार से श्रीगणेश पूजन के साथ आरंभ होगी। उसी दिन सुबह नौ बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1100 माता-बहिनें कलश लेकर शहर के विभिन्न मन्दिरों से होकर पुन: श्री कुण्डेश्वर मन्दिर परिसर में पहुंचेंगी। कथा का समय रोजाना दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। शाम छह बजे ही काशी के विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन गंगा आरती की जाएगी। हवन-पूजन एवं संत भण्डारा 30 मार्च गरुवार को होगा। इसी दरम्यान 22 मार्च बुधवार से रोजाना सुबह पांच बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा और दोपहर 12 बजे शिवलिंग महारुद्राभिषेक पूजन किया जाएगा।