कलेक्टर ने घुड़सवार राजू सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों का किया सम्मान

भिण्ड, 11 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शुक्रवार को लगभग 20 वाटर स्पोर्ट्स के खिलाडिय़ों तथा उनके कोच को सम्मानित किया। जिसमें ड्रैगन बोट कयाकिंग कैनोइंग, ताइक्वांडो और एथलेटिक्स के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी मौजूद थे।
विशेष रूप से एशियन गेम्स के लिए चयनित मप्र के पहले घुड़सवार राजू भदौरिया जो मप्र खेल एकेडमी में कैप्टन भागीरथ प्रसाद के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा भिण्ड गौरी सरोवर पर किशोरी बोट क्लब में प्रशिक्षित अभी कर्नाटक में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाडिय़ों सहित उनके दिशा निर्देशक तथा भिण्ड में खेल के लिए जीने वाले राधेगोपाल यादव को भी सम्मानित किया गया। राजू को इस उपलब्धि के लिए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सिंधिया, खेल संचालक रवि गुप्ता एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया सहित कई श्रेष्ठ व्यक्तित्व सम्मानित कर चुके हैं। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के शिवप्रताप भदौरिया भी उपस्थित थे। सभी खिलाडिय़ों को कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन भिण्ड कुलदीप सिंह कुशवाह, डॉ. योगेन्द्र यादव, प्रवेन्द्र शर्मा, गगन शर्मा, राहुल मिश्रा, राहुल यादव भूरे ने बधाई दी है।

इन खिलाडिय़ों का हुआ सम्मान

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने राष्ट्रीय ड्रैगन बोट खिलाडिय़ों में निश्चल पुत्र राधेगोपाल यादव (सिल्वर मेडल), हर्षित पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी (सिल्वर मेडल), शाहरुख खान पुत्र अहमद हुसैन (सिल्वर मेडल), महेश्वर पुत्र सुनील यादव (गोल्ड मेडल), चरण सिंह पुत्र जनक सिंह (कांस्य मेडल), शिखर पुत्र राकेश दुबे (सिल्वर मेडल), प्रशांत सिंह राजपूत पुत्र रघुराज सिंह (सिल्वर मेडल), जतिन पुत्र नरोत्तम भदौरिया (सिल्वर मेडल), क्षितिज पुत्र अजीत सिंह भदौरिया (गोल्ड मेडल), सौरभ सिंह पुत्र वीरसिंह कुशवाह (सिल्वर मेडल), अनुराग पुत्र महेन्द्र शर्मा (सिल्वर मेडल), राजरस पुत्र राजेन्द्र सिंह जामोर (सिल्वर मेडल), अनुराधा पुत्री मनोज श्रीवास (ब्रॉन्ज मेडल), राधेश्याम पुत्र कोमल सिंह (सिल्वर मेडल), गिर्राज सिंह पुत्र रामनरेश भदौरिया (गोल्ड मेडल), अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों में अवधेश सिंह भदौरिया पुत्र मनीराम सिंह (आठवीं रैंक एशियन चैंपियनशिप), राजवीर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह (सिल्वर मेडल), गजेन्द्र सिंह पुत्र यशवंत सिंह (कांस्य मेडल), पूजा ओझा पुत्री महेश ओझा (गोल्ड मेडल), श्रेया पुत्री राधेगोपाल यादव (राष्ट्रीय खेल गोल्ड मेडल), साक्षी पुत्री भानुप्रताप श्रीवास्तव (कराटे ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय खिलाड़ी), साक्षी पुत्री राधेगोपाल यादव (कराटे ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय खिलाड़ी) को सम्मानित किया।