जनपद अध्यक्ष ने गृह गांव में मनाया होली मिलन समारोह

भिण्ड, 11 मार्च। जनपद अध्यक्ष भिण्ड श्रीमती सरोज रामकृष्ण बघेल ने अपने गृह गांव में शनिवार को होली मिलन समारोह एवं संगीतमय फाग का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह के अलावा ग्राम महुअन का पुरा, काकहरा, गुलालपुरा, सगरा आदि गांव के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोज रामकृष्ण बघेल ने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति एवं कला संगीत को भूलती जा रहे है। इस प्रकार के कार्यक्रम होने से उनको अपने भारत देश की संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। अंत मे उन्होंने सभी का आभार व्यस्त किया। कार्यक्रम में ग्रामीणजन द्वारा लोक संगीत में फाग, कजरी आदि मनमोहक गीत प्रस्तुत किए गए।