आज के समय में महिलाएं भी अपने हुनर को निखार रही हैं : संध्या राय

नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 25 फरवरी। भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार विरधनपुरा जनकल्याण युवा संगठन के माध्यम से एनवाईवी अंकित दुबे द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती संध्या राय, डिप्टी कमाण्डेंट शैलेन्द्र भारती, जिला खेल अधिकारी पंकज सिंह, मप्र जन अभियान परिषद जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, सीएम फैलोशिप वेदांत चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पमाल पहनाकर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के बीच में वॉलीबॉल, दौड़, बैडमिंटन, रस्साकसी एवं गोला फेंक खेल करवाए गए। जिसमें भिण्ड जिले के अलग-अलग विकास खण्डों से प्रतिभागियों का आगमन हुआ, जिन्होंने प्रोत्साहित होकर तरह-तरह के खेलों में अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंकित दुबे, आशुतोष शर्मा, कु. भारती, कीर्ति तिवारी तथा योगेश यादव ने किया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए रेफरी सुनील शर्मा, प्रियांशु यादव, अश्वनी भदौरिया, शक्ति शुक्ला एवं चेतन तोमर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने सभी युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं इसके द्वारा होने वाली गतिविधियों का परिचय करवाया।
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती संध्या राय ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि एक समय वह था जब भिण्ड हर मामले में पीछे था, लेकिन आज का समय वह आ गया है जिसमें ना सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी अपने हुनर को निखार रही हैं एवं अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए तरह-तरह के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। मैं सभी प्रतिभागियों को दिल से बधाई देती हूं।
जिला खेल अधिकारी संजय सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमारी एक आंतरिक ऊर्जा है, जिसके उत्पन्न होने से हमारे मन मस्तिष्क को तरोताजगी प्रदान करती है। मुख्यमंत्री फैलोशिप वेदांत चौधरी ने कहा कि दिनचर्या के अन्य कार्यों के साथ हमें खेलों को भी अपनी दिनचर्या में ढालना चाहिए, जिससे हमारा मन मस्तिष्क का विकास होता है।
इसी क्रम में खेले हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें वॉलीबॉल विजेता लहरौली टीम एवं उपविजेता टैगोर स्पोर्ट्स क्लब टीम रही। रस्साकसी में विजेता अंबेडकर नगर टीम तथा उपविजेता कुशवाह कॉलोनी टीम रही। बैडमिंटन में विजेता नेहा दोहरे एवं खुशी जैन उपविजेता रहीं। महिला दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: वंदना राजावत, आकांक्षा एवं प्राची ने प्राप्त किया। पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: कृष्णकांत, संतोष एवं अंकुश ने प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: सौरभ, राम दीक्षित, विपिन बोहरे ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में संपूर्ण सहयोग रामसेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कु. भारती, कीर्ति तिवारी, आशुतोष शर्मा आदि का रहा। अंत में जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर किए एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंकित दुबे ने सभी अतिथियों एवं साथियों का आभार व्यक्त किया।