स्वतंत्रता दिवस भोज में निकला मरा हुआ जहरीला जन्तु

– नयागांव संकुल के ढोंचरा मिडिल स्कूल का मामला

भिण्ड, 16 अगस्त। जिले के नयागांव संकुल अंतर्गत ढोंचरा मिडिल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर परोसे गए खाने में बडी लापरवाही सामने आई। बच्चों को परोसी गई एक पत्तल में मृत जहरीला जन्तु निकल आया। घटना उजागर होते ही शिक्षा विभाग पर सवाल उठने लगे।
ढोंचरा मिडिल स्कूल में 65 बच्चे दर्ज हंै, लेकिन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दिन केवल 30 बच्चे मौजूद थे। भोजन परोसते ही एक पत्तल में कनखजूरा दिखाई दिया। इसे देखकर बच्चे घबरा गए और कई ने खाना छोड दिया। थोडी देर बाद दो बच्चों की तबियत बिगड गई। जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंची। सभी बच्चों की जांच की गई। दो बच्चों में उल्टी जैसी हल्की शिकायत पाई गई, जिन्हें दवा दी गई। चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि सभी छात्र सुरक्षित हैं और किसी पर गंभीर असर नहीं पडा। ग्रामीणों ने भोजन बनाने वाली एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने कहा कि बीआरसी को जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।