शा. कन्या विद्यालय दबोह में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

भिण्ड, 16 अगस्त। शा. कन्या हाईस्कूल एकीकृत विद्यालय दबोह में शासन के निर्देशानुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को विद्यालय के छात्राओं ने धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम के सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य रामबिहारी समाधिया ने श्रीकृष्ण जी के छाया चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया। तदुपरांत विद्यालय की बहिनों द्वारा राधाकृष्ण रूप में सुंदर झांकी प्रस्तुत की तथा उनके बालरूप की लीला का भी चित्रण किया। कुछ बालिकाओं ने भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिन बालिकाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनमें अनुष्का-मधु, प्रीति-बबली-चाहत-राधा,आकांक्षा-समीक्षा पिंकी-प्रिंसी, आशिकी-मोहिनी, रोशनी, खुशी-मानवी, दिव्या-निधि, कंचन, दुर्गेशी कार्यक्रम के अंत में मटकी फोड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ-चढकर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रामबिहारी समाधिया, छात्रावास अधीक्षिका मीनू सिरोठिया, वरिष्ठ शिक्षक अजय गुप्ता, उमा दुबे, अरविंद कौरव, रामकुमार कुशवाह, रवि राजपूत, मारुतराज कौरव, रामबहादुर कौरव, बादाम जाटव, संजय सोनी, मुकेश गोस्वामी, राजेश सविता व बालिकाओं के साथ विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।