स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में गोहद नगर पालिका को मिली 39वीं रैंक

ग्वालियर में आयोजित कार्यशाला में सीएमओ गोहद को किया सम्मानित

भिण्ड, 25 फरवरी। मप्र शासन स्वच्छ भारत मिशन विभाग द्वारा शनिवार को आदित्याज होटल ग्वालियर में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन अवधेश शर्मा, नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर किशोर कन्याल, संयुक्त संचालक सविता प्रधान एवं अधीक्षण यंत्री बृजेश कुमार करैया व ग्वालियर चंबल संभाग की समस्त नगर पालिकाओं के सीएमओ एवं नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे। कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर जानकारी आदान-प्रदान की गई।
कार्यशाला की समाप्ति उपरांत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली नगर पालिकाओं को सम्मानित किया स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर पालिका परिषद गोहद को वेस्ट जोन में 50 हजार से एक लाख की श्रेणी में 133 नगर पालिकाओं में से 39वी रैंक प्राप्त हुई। 39वी रैंक प्राप्त होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद गोहद को भी सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिषद गोहद की ओर से कार्यशाला में मुख्य नपा अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री मनोज कुमार उपाध्याय, सहायक स्वच्छता प्रभारी आशीष शर्मा उपस्थित रहे। मिशन संचालक द्वारा नगर पालिका परिषद गोहद को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।