विधायक संजीव सिंह ने 439.52 लाख के कार्यों का किया लोकार्पण/ शिलान्यास

भिण्ड, 25 फरवरी। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने विकास खण्ड भिण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत ककाहरा, सगरा, पेवली, मोतीपुरा, अतरसूमा, लहरौली, खरिका में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की।
विकास यात्रा में विधायक संजीव सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा योजना अंतर्गत 400 हितग्राहियों को पात्रता प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया। साथ ही 439.52 लाख के 18 कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिनमें ग्राम पंचायत ककाहरा में अमृत सरोवर डक टेग निर्माण 14.96 लाख, नवीन तालाब निर्माण 14.60 लाख, सीसी रोड 7.20 लाख तथा हैण्डपंप व अन्य कार्यों सहित 47.02 लाख निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत सगरा में सीसी रोड सहित अन्य 29.52 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत पेवली में प्रवेश द्वार एवं सीसी रोड सहित 23.01 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत मोतीपुरा के मजरा बीसलपुरा में जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत 44.98 लाख की नलजल योजना तथा अन्य निर्माण कार्यों सहित 53.65 लाख के कार्यों का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत अतरसूमा में सामुदायिक भवन सहित 20 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत लहरौली में सर्वाधिक लहरौली से कण्डेलपुरा मार्ग 178.70 लाख तथा लहरौली से ढोंचरा सीसी रोड 26.14 लाख तथा सीसी रोड सहित 52.12 लाख के कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत खरिका में सीसी रोड तथा प्रवेश द्वार सहित 9.36 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह, भिण्ड जनपद अध्यक्ष पति रामकृष्ण सिंह बघेल, सदस्य जिला पंचायत नीतू आढ़तिया, सरपंच नयागांव रवि संह राजावत, सरपंच लहरौली मुनेश सिंह, सरपंच ऊमरी वीरेन्द्र यादव (पुनू), सरपंच नयागांव रविसिंह राजावत, सरपंच गुसींग जीतू कोठारी, सरपंच बिजपुरी जलेब सिंह, अकोड़ा के पूर्व नप अध्यक्ष सुदीप यादव, अशोक बाल्मीक, भाजपा वरिष्ठ नेता पवन जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।