एमजेएस कॉलेज में खेल शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 23 फरवरी। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में 13 फरवरी से चल रहे खेल शिविर का बुधवार को समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अनूप श्रीवास्तव एवं अतिथि के रूप में एनसीसी प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह, डॉ. अब्दुल इसाक, डॉ. देवेन्द्र भास्कर एवं मनोज चौधरी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी अरविंद गोरखपुरी ने किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा10 दिवसीय खेल शिविर में आत्मरक्षा कबड्डी, खो-खो की बारीकियां बताई गईं एवं वाटर स्पोर्ट्स सेंटर गौरी सरोवर पर विजिट कराई गई। वहां के प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने वाटर स्पोर्ट्स के बारे में बताया। खेल शिविर समापन के अवसर पर अतिथियों के सामने छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा की तकनीकी का प्रदर्शन किया और दिखाया कि हम स्वयं की रक्षा कैसे कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल ने छात्र-छात्राओं को अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन आगे भी जल्द किया जाएगा तथा प्रो. डॉ. अनूप श्रीवास्तव, प्रशिक्षक मोहन सिंह धाकरे एवं संजय अप्रेजा को धन्यवाद दिया और छात्र-छात्राओं को खेल का महत्व हमारे जीवन में किस तरह अनुशासन लाता है और क्यों जरूरी है इस बारे में बच्चों को बताया।