भिण्ड के एक दर्जन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

भिण्ड, 20 फरवरी। आजादी के बाद विभिन्न खेलों में भिण्ड के खिलाडिय़ों ने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरे भारत में चंबल के सम्मान को बढ़ाया है। समय-समय पर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपनी पहचान बनाई, परंतु यह पहली बार हुआ है कि एक साथ मप्र की टीम से 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपना प्रदर्शन करने के लिए कर्नाटक के उडुपी शहर के लिए भिण्ड से रवाना हो गए हैं। जो 20 फरवरी को भोपाल से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।
हाल में ही संपन्न हुई राज्य स्तरीय ड्रैगनबोर्ड प्रतियोगिता में जूनियर सीनियर खिलाडिय़ों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को अचंभित कर दिया था जूनियर पुरुष महिला वर्ग और सीनियर पुरुष महिला वर्ग में इन खिलाडिय़ों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसकी वजह से पुरुष वर्ग में सात खिलाड़ी और जूनियर पुरुष वर्ग में पांच खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय प्रति स्पर्धा के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक कर्नाटक के उडुपी शहर में आयोजित होगी। वहीं महिला जूनियर और महिला सीनियर वर्ग की टीम की बालिकाओं का कैम्प में अनुपस्थित रहने के कारण चयन नहीं हो सका है। नहीं तो लगभग एक दर्जन महिला खिलाडिय़ों का भी भिण्ड से चयन हुआ होता।
ड्रैगन बोट के चयनित सीनियर खिलाडिय़ों में निश्चल यादव पुत्र राधेगोपाल यादव (किशोरी स्पोर्ट्स क्लब भिण्ड), हर्षित चौधरी पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी (शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड), चरन सिंह पुत्र जनक सिंह (जैन कॉलेज भिण्ड), महेश्वर यादव पुत्र सुनील यादव (किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड), शाहरुख खान पुत्र अहमद हसन (शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड), जूनियर खिलाडिय़ों में प्रशांत सिंह राजपूत पुत्र रघुराज सिंह (शा. हाईस्कूल पुर), शिखर दुबे पुत्र राकेश दुबे (शा. उत्कृष्ट क्र.एक भिण्ड), जतिन भदौरिया पुत्र नरोत्तम भदौरिया (किशोरी पब्लिक स्कूल, भिण्ड), अनुराग शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा (शा. सीएम राइस क्र.दो भिण्ड), सौरभ कुशवाह पुत्र वीरसिंह कुशवाह (मल्हार राव आश्रम इंदौर), राजरस जामोर पुत्र राजेन्द्र सिंह जामौर (महाकालेश्वर स्कूल भिण्ड), क्षितिज भदौरिया पुत्र अजीत सिंह भदौरिया (न्यू मिलेनियम स्कूल भिण्ड) प्रमुख हैं।
इन खिलाडिय़ों के चयन पर भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक सतीश सिंह चौहान, प्रभारी खेल अधिकारी एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेगोपाल यादव, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह, सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, प्रवेन्द्र शर्मा, गगन शर्मा, राहुल उर्फ भूरे यादव सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।