मुरैना चल रहे में राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

ग्वालियर, 20 फरवरी। राज्य स्तरीय टी20 व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 एवं 19 फरवरी को अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में किया गया। जिसके समापन पर मप्र और छत्तीसगढ़ के बीच हुए टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने 2/1 से सीरीज जीती। मेन ऑफ द सीरीज किशन राव छत्तीसगढ़ रहे और बेस्ट गेंद बाज मप्र के बल्लू जाटव रहे। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना श्रीमती आरती आकाश गुर्जर उपस्थित रहीं एवं अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गौरीशंकर धाकड़ ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से कार्यकारणी सदस्य भाजपा आशीष सिंह राठौर, ब्रह्मकुमारी आश्रम से बीके प्रहलाद, टीम के संरक्षक ओपी दीक्षित, कार्यपालन यंत्री बीएस गुर्जर, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल गुर्जर, पाथ इंडिया से एनएस बरुआ, डॉ. विवेक राठी, पूर्व सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडेय एवं आभार डॉ. योगेन्द्र शर्मा (सांटा) मण्डल संयोजक भाजपा मुरैना ने व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में मप्र टीम के केप्टन कबीर सिंह भदौरिया एवं छत्तीसगढ़ टीम के कैप्टन सुनील राव, टीम के ऑल राउण्डर खिलाड़ी संस्थापाक जण्डेल सिंह धाकड़, सचिव सुरेन्द्र सिंह धाकड़, रिंकू कंसाना, कृष्णपाल मुबेल, अजय यादव, अरविंद रजक, अजय शर्मा, हरीश कुशवाह, अवधेश शर्मा, रवि प्रजापति एवं शहर वासियों के सहयोग से टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।