भोलेनाथ बने दूल्हा, देवी-देवता, भूत-प्रेत सहित शहरवासी बने बाराती

लालबत्ती की पालकी में निकले वनखण्डेश्व महादेव
महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात का शहर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 18 फरवरी। महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार की रात शहर में भव्य शिव बारात निकली। जिसमें बाबा वनखण्डेश्वर महादेव को लालबत्ती की पालकी में सवार होकर निकले। बारात का शुभाड्डभ गौरी सरोबर स्थित महाकालेश्वर मन्दिर से हुआ, जिसमें बतौर व्यवस्थापक आयोजन समिति के सदस्यगण विशेष रूप से मौजूद रहे। शिव बारात का शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शिव बारात महाकालेश्वर मन्दिर से दोपहर तीन बजे शुरू होकर शहर के आर्यनगर चौहारा, जिला चिकित्सालय, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, बजरिया, किला रोड होते हुए रात्रि में वनखण्डेश्वर मन्दिर पर पहुंची। जहां शिव-पार्वती की प्रतीकात्मक वरमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बारात में सजीं आकर्षक झांकियां

भव्य शिव बारात में बाबा वनखण्डेश्वर महादेव लालबत्ती की पालकी में सवार होकर निकले, इसके अलावा एक रथ पर भगवान भोलेनाथ एवं नंदी एवं अन्य रथों में भगवान ब्रह्मा-सरस्वती, भगवान विष्णु-लक्ष्मी, इन्द्र, अग्निदेव, चन्द्र देव, पवन देव के अलावा भूत-प्रेतों की टोली साथ में चल रही थी। इसके अलावा बारात में हजारों की तादात में युवा रास्ते भर डीजे एवं बैण्डबाजों की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। शिव बारात का शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही लोगों ने अपने-अपने दरबाजों पर भगवान भोलेनाथ की आरती कर आशीर्वाद लिया।