भिण्ड, 04 फरवरी। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपुसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन भिण्ड शहर में स्थित सभी होटल धर्मशाला, लॉज, ढाबे, बैंक, एटीएम, धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल में रुके बाहरी व्यक्तियों की आईडी चेक की तथा आने का कारण पूछा, रात्रि में आने-जाने वालों को रोक रोक कर पूछताछ की।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री मप्र शासन पांच फरवरी को गौरव यात्रा हेतु भिण्ड आ रहे हैं, इसको लेकर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उक्त चेकिंग की। यह कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा की गई।