कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

ग्राम गढ़ी में आयोजित कथा में ददरौआ महंत रामदास जी महाराज हुए शामिल

भिण्ड, 04 फरवरी। दंदरौआ धाम के श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज के नेतृत्व में मेहगांव तहसील के ग्राम गढ़ी में कथा आयोजन स्थल से पवित्र जल स्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रृद्धालु शामिल रहीं। कथा के मुख्य परीक्षत श्रीमती मीरादेवी भगवती चरण मुदगल ने पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक पं. सेवाराम शास्त्री महाराज ने उपस्थित श्रृद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है, जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात तक किसी व्यवस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकालें। तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है।
कलश यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.अनिल भारद्वाज, पत्रकार महेश मिश्रा, पुरोषतम राजौरिया, महेश चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।