खेल हमारे शरीर के आलस्य को ताजगी में बदल देते हैं : नरवरिया

खेल हमें तनाव और चिंताओं से मुक्त करते हैं : बाल्मीकि

भिण्ड, 04 फरवरी। भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा खेलेगा मप्र अभियान के अंतर्गत शा. एमजेएस महाविद्यालय में खेल परिसर में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कबड्डी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, जिला आईटी प्रभारी दीपू तोमर एवं सुरपुरा मण्डल अध्यक्ष नीरज पाण्डे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया,ं विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रक्षपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष दीपू भदौरिया, अमित जैन एवं शेरू पचौरी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके एवं खिलाडिय़ों का परिचय लेकर खेल की शुरुआत हुई। खेल के समापन के बाद अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि खेल हमारे शरीर के आलस्य को तारीख में बदल देते हैं, इसलिए हमें दिन में कम से कम एक घण्टे खेल खेलना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि ने कहा कि खेल हमें तनाव और चिंता से मुक्त करते हैं और खेल हमारे शरीर को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि खेल से हमारे शरीर की मजबूत बनावट बनती है, इसलिए युवा मोर्चा ने खेलेगा मप्र कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण मप्र में खेल को बढ़ाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में युवामोर्चा के जिला महामंत्री अरिराज नरवरिया, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, मुरैना विधानसभा प्रभारी आकाश पुरोहित, जिलामंत्री राजीव मिश्रा, जिला आईटी प्रभारी दीपू तोमर, मण्डल अध्यक्ष नीरज पाण्डे, मण्डल उपाध्यक्ष प्रतीक पाण्डे, मण्डल मंत्री प्रशांत सोनी, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, युवा मोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सौरभ पुलक, भूपेन्द्र ओझा, बादशाह गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।