आज और कल लगाया जाएगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीन का पहला एवं ड्यू नागरिकों को दूसरा डोज लगाया जाएगा

भिण्ड, 24 अगस्त। भिण्ड जिले के सभी विकास खण्डों में कोविड टीकाकरण महाअभियान-2 के अंतर्गत दो दिवसीय वेक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें आज 25 तथा कल 26 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं ड्यू नागरिकों को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा।
भिण्ड शहर अंतर्गत आई वार्ड जिला अस्पताल, विक्रमपुरा यूपीएचसी सिविल डिस्पेसरी, भवानीपुरा यूपीएचसी, 17वीं बटालियन स्कूल, बुनियादी स्कूल, डांग बंगला, आरटीओ ऑफिस, व्यापार मण्डल धर्मशाला पर बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी। गोहद क्षेत्रांतर्गत शासकीय सर्वोदय स्कूल गोहद, अर्बन पीएचसी गोहद, मालनपुर पीएचसी, शा. कन्या उमावि मौ, एण्डोरी, ऐनो, बाराहेड, बिरखड़ी, गिरगांव, गुहींसर, झांकरी, खनेता, रसनोल, रतवा, शेरपुर, चंदोखर में बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
फूफ अंतर्गत पीएचसी फूफू, भदाकुर, सफेदपुरा, गोहरा, चांसड़, दीनपुरा, सपाड़, बरही, कनावर, सिहुंडा, एसएचसी अकोड़ा, सिकाहटा, परसोना, ककहारा, टेहनगुर, सरसई, पुरा डूमना, गुसींग, ढोंचरा, पांडरी, पुलावली, लहरोली, बिलाव, पीएचसी ऊमरी, नुन्हाटा, जामना, दबोहा, कुम्हरौआ, बाराकलां, बबेड़ी, मनकाबाग, बिरधन पुरा, झखमोली, पेवली, द्वार गांव में बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी। अटेर अंतर्गत अटेर स्कूल, कनेरा, प्रतापपुरा, सुरपुरा स्कूल, सकराया, रमा, गजना, परा, पिथनपुरा, मसूरी, ऐतहार, लावन, बरोही, पुर, उदोतपुरा, जवासा, खड़ीत, अहरोलीघाट, खरिका, क्यारीपुरा में बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी। लहार क्षेत्रांतर्गत शा. कन्या उमावि लहार, रहावली उवारी, सुंदरपुरा, भीकमपुरा, काथा, ररी, बरहा, असवार, बिजोरा, शा. हाईस्कूल दबोह, ज्ञानपुरा, जाखोली, मुरावली, शा. कन्या उमावि आलमपुर, गांगेपुरा, गेथरी, रूरई, ररूआ नं.दो बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
इसी प्रकार मेहगांव क्षेत्रांतर्गत कतरोल, बिरगवां, सड़ा, असोखर, नुन्हाड़, आरोली, सुकाण्ड, जेतपुरा, सायना, अडोखर, अजनोधा, अमायन, बरहद, कन्या विद्यालय मेहगांव, गोरमी, शासकीय अस्पताल मेहगांव, हरीक्षा, कचनाव कलां, कनाथर, कृपेकापुरा, कुटरोली, मानहड़, परोसा, सिकरोदा, सोनी, सुनारपुरा, भारौली गांव में बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी। रौन क्षेत्रांतर्गत सीएचसी रौन, बिस्वारी, मेहदा, थानूपुरा, गोरई, पचोखरा, मानगढ़, पीएचसी मछण्ड, बिरखड़ी, बहादुरपुरा, ररुआ नं.एक, पीएचसी मिहोना, अचलपुरा, चांदोख एवं जैतपुरा गुढ़ा में बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।