भिण्ड, 24 अगस्त। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रानीपुरा निवासी एक प्रौढ़ महिला की आग में जलने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बृजमोहन पुत्र सुरेश भदौरिया उम्र 34 साल निवासी ग्राम रानीपुरा ने सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि घर में खाना बनाते समय उसकी मां श्रीमती मीरादेवी उम्र 58 साल आग में बुरी तरह से झुलस गईं। परिजन उन्हें उपचार हेतु भिण्ड अस्पताल लेकर गए, जहां चिकत्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।