न्यू चौधरी जीएस मिशन स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

भिण्ड, 27 जनवरी। फूफ कस्बे के न्यू चौधरी जीएस मिशन स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीं। स्कूल संरक्षक भूतपूर्व सरपंच चौ. रामसेवक पटेल ने विद्यालय में झण्डा फहराकर बच्चो को देश भक्ति का संदेश दिया।
संचालक रवि चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, तभी से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनया जाता है। गणतंत्र दिवस हमें देश भक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि हम सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस को एकजुट होकर मनना चहिए, देश के प्रति हम सभी को अपने कर्तव्यों को हर हाल में पालन करना चहिए।
इस अवसर पर कस्बे के पत्रकारों सम्मान भी किया। जिसमें पत्रकार अजय तोमर, अनुज दीक्षित, कृष्ण मुरारी दीक्षित, रविन्द्र सिंह भदौरिया को स्कूल के डायरेक्टर रवि चौधरी ने शील्ड, पेन देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में शिक्षक ज्योति चौधरी, पूजा चौधरी, दीपा बघेल, बरसा, काजल, शिवम भदौरिया, सोनू भदौरिया, विशाखा चौहान, किशोर भदौरिया आदि रहे।