राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय में ली गई शपथ

भिण्ड, 25 जनवरी। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की शपथ ली गई। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
शपथ प्राचार्य पीएस चौहान ने दिलवाई। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, यह सबसे बड़ा दान है। समय निकाल कर मतदान जरूर करें। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करके हम सुयोग्य उम्मीदवार को चुनकर राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि आपका वोट अमूल्य है, एक ही वोट से हार-जीत हो सकती है। इसलिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूर करें। इस मौके पर भाग संख्या 52, 53 और 84 के बीएलओ सविता भदौरिया, सौरभ चौहान, राधा बालवानी के अलावा समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। जिसमें शिक्षक आरबी शर्मा, संजीव कुशवाह, धीरज त्रिपाठी, सुरेन्द्र शर्मा, आनंद द्विवेदी, केएन वाजपेई, मनोज कुशवाह, एसके जैन, भारती परिहार, सीमा भदौरिया, सुभाष दादौरिया, सुरेन्द्र बघेल आदि मौजूद रहे।