चौधरी रामजीलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर बांटी पाठन सामग्री

भिण्ड, 25 जनवरी। चौधरी रामजीलाल शिक्षा प्रचार-प्रसार समिति ने चौधरी मार्केट मेहगांव के संस्थापक स्व. चौ. रामजीलाल शर्मा की पुण्यतिथि मनाई। जिसमें समिति के द्वारा स्व. चौधरी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि स्व. चौधरी के पौत्र जनशक्ति विकास परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे दादाजी एक जमींदार पुत्र थे और स्वतंत्रता के पश्चात कई राजनीतिक पदों को धारण करते हुए समाज उत्थान के लिए कार्य किए। दादाजी एक आदर्शवादी व्यक्ति थे और मैं उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज उत्थान के लिए कार्य करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति अध्यक्ष रूपसिंह यादव ने कहा स्व. चौधरी ने गरीब और पिछड़ों की सदैव साहयता की है और आज उनकी 23वी पुण्यतिथि पर समिति द्वारा जरूरतमंद विद्याथिर्यों को पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरण कर सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में शिवम यादव, छोटू चौधरी, सोनू गिरी, उजाला डंडोतिया, मुमताज खान, विशाल पटशारिया, टिंकू खान, विशाल बघेल, रामप्रीत प्रजापति, मेघसिंह बघेल आदि उपस्थित रहे।