ग्रामीण महिलाओं को खेल के प्रति जागरुक करने के लिए सरपंच, जनपद सदस्य ने खेल खेल
भिण्ड, 25 जनवरी। जिले की लहार जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमाहा में मंगलवार को आनंद उत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नोडल अधिकारी सुरेश कुमार लहारिया, विशिष्ट अतिथि सरपंच शिल्पी दीपक परिहार एवं जनपद सदस्य उपस्थित रहे।
आनंद उत्सव के अंतर्गत खेलों का आयोजन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत अमाहा में मंगलवार को आनंद उत्सव मनाया गया। जिसमें ग्राम के 18 वर्ष से ऊपर से महिला/ पुरुषों के साथ साथ बच्चों ने भी म्यूजिक कुुर्सी खेल, चम्मच दौड़, बोरा दौड़ आदि कई खेल खिलाए गए, वहीं महिलाओं की झिझक को देखते हुए गांव की महिला सरपंच शिल्पी ने स्वयं गांव की महिलाओं के साथ म्यूजिक चेयर गेम में भाग लेकर महिलाओं के मन में बैठी झिझक को दूर करते हुए उनके साथ खेल खेले।
खेल प्रतियोगिता के अंत में सेकेट्री अशोक पाराशर ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि आनंद उत्सव के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग भाईयों एवं माताओं, बहिनों और युवाओं को ऐसे खेल खिलाए जाएं, जिससे उन्हें आनंद की अनुभूति हो और आज ग्राम पंचायत अमाहा में आनंद उत्सव अंतर्गत बुजुर्ग, भाईयों, माताओं, बहिनों, युवाओं तथा बच्चों को खेलते हुए देख मन आनंदित हो उठा है, आप सभी प्रतिभागियों के चहरों को मुस्कुुराते हुए देख बहुत ही अच्छा लग रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमें इसी तरह अपने बच्चों को भी खेलों के प्रति अग्रसर करना चाहिए और बच्चे और बच्चियों को नियमित स्कूल भेजना चाहिए, आपके ग्राम पंचायत में रहते हैं वहां का माहौल हमेशा विकासशील और समरसता पूर्ण रहता है, यह सदैव कुछ न कुछ नवाचार करते रहते हैं, जिससे ग्राम पंचायत विकास की ओर अग्रसर हो जाती है। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य राजनारायण दौहरे एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।