खेलो इंडिया के तहत हुआ जन जागरुक कार्यक्रम का आयोजन

भिण्ड, 25 जनवरी। भारत सरकार एवं मप्र शासन के खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ का दायित्व मप्र को प्राप्त हुआ है, जिसमे मप्र के आठ जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगा।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्र ने बताया कि खेलो इंडिया के प्रचार प्रसार हेतु बुधवार को शा. महाविद्यालय मेहगांव में थीम सॉन्ग व विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं मोटिवेशन लेक्चर व दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आरके डवरिया एवं समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ की सहभागिता रही।