फूफ सीएमओ द्वारा तुरंत किया जा रहा है जनता की समस्या का निवारण

भिण्ड, 05 जनवरी। जब से नगर परिषद फूफ का कार्यभार सीएमओ विजय बहादुर सिंह ने सम्हाला है, तब से फूफ की जन समस्याओं का निवारण तुरंत किया जा रहा है। चाहे वह सफाई की समस्या हो, पानी की समस्या हो, आवास की किस्त का निराकरण किया जाना हो या सीएम हेल्पलाइन से संबंधित समस्या हो, इस प्रकार की समस्या होती है तो सीएमओ विजय बहादुर जिस व्यक्ति को समस्या हो रही है उसके पास स्वयं जाकर उस समस्या का निवारण करते हैं।
फूफ की जनता को छोटे-छोटे दैनिक कार्य, राशन कार्ड, समग्र आईडी में संशोधन के लिए अब नगर परिषद के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं और सभी प्रकार की शासकीय योजनाओं का लाभ फूफ की जनता ले पा रही है। सीएमओ विजय बहादुर सिंह की इस प्रकार की कार्य क्षमता को देखकर कुछ दिन पहले राष्ट्रपति द्वारा फूफ नगर परिषद को स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया गया था।

इनका कहना है-

जब से सीएमओ ने कार्यभार सम्हाला है तब से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
रॉकी पाण्डे, निवासी वार्ड क्र.नौ फूफ
अब प्रत्येक वार्ड में ही राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, यह सीएमओ की अच्छी पहल है।
पवन चौधरी, निवासी वार्ड क्र.सात फूफ
मैं प्रयास करता हूं कि क्षेत्र की जनता शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हो और उनकी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जाए।
विजय बहादुर सिंह, सीएमओ नगर परिषद फूफ