सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण में फोकस करें : कलेक्टर

समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 02 जनवरी। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उन्होने कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण में फोकस करें। बैठक में अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्प लाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें साथ ही सभी विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण में फोकस करें, ताकि जिले की ग्रेडिंग में कमी न आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए, बिना कार्रवाई के कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहे। 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण पर भी ध्यान दें।
कलेक्टर ने भू-माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया से लेकर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण तथा अवैध शराब बनाने वाले एवं अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थों के विक्रय, प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्टारेंट की आकस्मिक जांच करने एवं नमूने एकत्र करने तथा मिलावट के मामलों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन में गति लाने पर जोर देते हुए कहा कि योजना के तहत जो प्रकरण दर्ज हो गए हैं उनका त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे प्रदान करने, भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी बीएलसी घटक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नगरीय निकाय में स्वीकृत आवास और प्रथम किस्त के गैप के संबंध में एवं द्वितीय किस्त और पूर्णता के गैप के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जल जीवन मिशन कार्य के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की तैयारियों के संबंध में, संबल 2.0 योजना में पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। अनुग्रह सहायता में पेंडिंग आवेदन को तीन दिवस में क्लियर करने निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष बचे पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धारणाधिकार, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आयुष्मान भारत योजना, ओडीओपी, अटल प्रोग्रेस वे सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वित्त विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर कहा कि उनके यहां जितने भी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण हैं उनको तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।