देश में कम्प्यूटर क्रांति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन

उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र और शिक्षकों ने ली सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा

भिण्ड, 19 अगस्त। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक भिण्ड में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सद्भावाना प्रतिज्ञा ली गई। सद्भावना शपथ लेते हुए छात्र और शिक्षकों ने प्रतिज्ञा की कि मैं जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा।
इस अवसर पर प्राचार्य पीएस चौहान ने बताया देश के छठवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को सारा देश सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिवस को समरसता दिवस और राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में भी जानते हैं। देश में शांति और भाईचारे के लिए राजीव ने जो कार्य किए, उसी की स्मृति में हम सब यह दिवस मनाते है। राजीव गांधी द्वारा ही देश में कम्प्यूटर क्रांति लाई गई थी, उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा था। एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि देश में हिंसा का त्याग, सांप्रदायिक सौहार्द, शांति, राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे की भावना लोगों में बढ़ाने के उद्देश्य से यह सद्भावना दिवस मनाया जाता है और हम सब इसके अनुसरण की प्रतिज्ञा लेते हंै। इस अवसर पर व्याख्यता जेएन पाठक, एसके जैन, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, धीरज सिंह गुर्जर, विजय रायपुरिया, रंजीत सविता, ओपी शाक्य बाबूजी सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।