स्वच्छता की अलख जगाने मालनपुर में निकले स्कूली बच्चे

भिण्ड, 24 दिसम्बर। शा. माध्यमिक विद्यालय मालनपुर एवं आरके मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल मालनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता रैली को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रायश्री मुकेश किरार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा, स्वच्छता ब्राण्ड एंबेसडर विष्णु गौड़, फीडबैक फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर भरतकांत द्विवेदी, वार्ड क्र.13 के पार्षद धर्मवीर शर्मा, वार्ड क्र.14 के पार्षद प्रतिनिधि रॉकी जैन, स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षक तथा थाना स्टाफ उपस्थित था।
यह रैली नगर परिषद मालनपुर के निर्देशानुसार गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की सहयोगी संस्था फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कराई गई थी। जिसमें स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, नशा मुक्ति एवं कोविड आदि विषयों पर आधारित नारों से सुसज्जित गुंजायमान यह रैली शासकीय माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर मस्जिद गली होते हुए ग्वालियर-भिण्ड मुख्य मार्ग से निकलकर सब्जी मण्डी रोड होते हुए आरके मेमोरियल स्कूल तक दुकान-दुकान पॉलिथीन की भिक्षा मांगते हुए गुजरी, बच्चों द्वारा लगाए जाने वाले नारों को पूरी बाजार ने ध्यान से सुन कर कई दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से पॉलिथीन दान कर सिंगल यूज प्लास्टिक का वहिष्कार करने का संकल्प लिया। रैली में लगभग सात किलो पॉलिथीन का कलेक्शन हुआ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष के साथ समस्त सम्मानित जनों ने हर दुकानदारों से अपील करते हुए साथ ही वार्ड की गलियों में आग्रह करते हुए लोगों से स्वच्छता हेतु सहयोग मांगा तथा दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने हेतु आग्रह किया। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी से सहयोग मांगा। रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ विद्यालय स्टाफ एवं फीडबैक फाउण्डेशन टीम से धर्मेन्द्र कुमार, श्यामसुंदर, लक्ष्मण कुमार, गौरव, दीपक एवं सभी कचरा कलेक्शन गाडिय़ों के ड्राईवर एवं हेल्पर का विशेष सहयोग रहा।