शराब पीकर वाहन चलाने वालो की नहीं है खेर : रविन्द्र शर्मा

ट्रैक्टर-ट्राली एवं टाटा आल्टो कार जब्त

भिण्ड, 24 दिसम्बर। थाना प्रभारी शहर कोतवाली रविन्द्र शर्मा व पुलिस बल द्वारा भ्रमण के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुरानी गल्ला मण्डी के सामने एक महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक अत्याधिक शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था जो कभी भी ऐक्सिडेंट कर स्वयं का या किसी और के जान माल का नुकसान कर सकता था। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जीतू पुत्र मातादीन जाटव उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र.छह मेहगांव बताया तथा सिटी कोतवाली थाने के सामने एक चार पहिया गाड़ी टाटा आल्टो क्र. यू.पी.75 ए.आई.1246 सहित मुनेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नयागांव को शराब के नशे में धुत्त गाड़ी चलाते पकड़ा। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराकर ट्रैक्टर ट्रॉली व टाटा आल्टो कार को जब्त कर इनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाए, स्वयं के प्राण तथा दूसरों के प्राण संकट में ना डालें, ऐक्सिडेंट का दंश एक व्यक्ति नहीं पूरा परिवार भुगतता है। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक आशीष यादव, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, रामकांत शर्मा भी मौजूद रहे।