विधायक संजीव सिंह ने किला गल्र्स कालेज में भोज विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र का किया शुभारंभ
भिण्ड, 17 अगस्त। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने किला परिसर स्थित सरकारी गल्र्स कॉलेज में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के दूरस्थ अध्ययन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्राचार्य सुधीर दीक्षित, अध्ययन केन्द्र प्रभारी डॉ. रोशन सिंह भदौरिया, प्रो. सुधीर जोशी, प्रो. राजेश सिंह भदौरिया, रेणु सिंह, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. अरविंद शर्मा, रहीस खान, पंकज सविता आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि भिण्ड को हमेशा बदनाम किया गया। हमारे यहां डकैत पैदा नहीं होते। यह बलिदान, बहादुरी, शौर्य की धरती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से भिण्ड की तस्वीर बदल रही है। यहां के युवा अफसर बन रहे हैं, आइएएस, एसडीएम, डीएसपी, तहसलीदार बन रहे हैं। इससे निश्चित ही हमारे भिण्ड की इमेज बदल रही है। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र से महिलाएं दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई कर पाएंगीं।
कॉलेज के लिए जमीन, भवन दिलाने की करूंगा कोशिश
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि कॉलेज में लगभग 650 छात्राएं हैं, लेकिन यह अचरज की बात है कि कालेज के पास जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि कॉलेज के लिए जमीन मिले और कॉलेज का भव्य भवन हो, जहां बेटियां शिक्षा ग्रहण करें। गल्र्स कालेज नैक से भी अधिकृत हो गया, यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे परिवार का बेटा शिक्षा ग्रहण करता है तो सिर्फ वही शिक्षित होता है, लेकिन जब बेटी शिक्षा ग्रहण करती है तो पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है। इससे समाज के उत्थान की नई राह बनती है। इसलिए समाज की तरक्की के लिए बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है।
ई-लाइब्रेरी के लिए दो एसी मिलीं
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य सुधीर दीक्षित ने मांग रखी कि ई-लाइब्रेरी में एसी की जरूरत है। विधायक संजीव सिंह संजू ने गल्र्स कालेज की ई-लाइब्रेरी के लिए मौके पर ही दो एसी देने की घोषणा की। साथ ही किला परिसर में पानी की परेशानी दूर करने के लिए बोरवैल मेंटीनेंस कराने और किला परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था कराए जाने की बात कही है।
इस दौरान पूर्व छात्रा तनुष्का बरुआ ने कहा कि कालेज में बीएससी और स्नातकोत्तर कक्षाएं नहीं हैं। विधायक ने प्राचार्य दीक्षित से कहा कि आप इसके लिए प्रस्ताव तैयार करें। वे अपने स्तर से प्रयास कर किला गल्र्स कालेज में बीएससी और स्नातकोत्तर कक्षाओं के शुभारंभ के लिए प्रयास करेंगे।