छह साल पुराने अंधेकत्ल का देहात पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

भांजी की हत्या का बदला लेने के लिए छह वर्षीय बालक को चंबल नदी में फैंका

भिण्ड, 17 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय व थाना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव की टीम ने देहात थानाके अपराध क्र.08/15 धारा 363 भादवि में अंधे कत्ल का खुलासा किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने अंध कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि गत पांच जनवरी 2015 को फरियादी गंगासिंह जाटव निवासी ग्राम मुरलीपुरा भिण्ड ने देहात थाने में रिपोर्ट की थी कि मेरा बालक रोहित उम्र छह साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चालाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुन: उक्त अपराध को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर पुन: अपराध सदर में अपहृत बालक रोहित उम्र छह वर्ष की पतारसी के दौरान मामूरशुदा मुखबिरों से चर्चा की गई तो पूर्व से मामूर एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार जनवरी 2015 को एक छोटे बालक को प्रताप, गिरनाम व देशू लाए थे। जो काफी रो रहा था, उस लड़के को प्रताप, गिरनाम व देशू उर्फ अवेधश चंबल नदी की तरफ ले गए थे। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए संदेही प्रताप एवं गिरनाम सिंह पुत्रगण सुंदरपाल जाटव निवासी ग्राम थोकापुरा, थाना दिमनी, जिला मुरैना, देशू उर्फ अवधेश पुत्र भगीरथ जाटव निवासी नीमरीपुरा, थाना अम्बाह, जिला मुरैना को पकड़ा गया तथा बारीकी से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वर्ष 2001 में उक्त मृत बालक के परिजनों ने मेरी भांजी की हत्या की थी, जिस रंजिश का बदला लेने के लिए हम लोगों ने मिलकर रोहित उम्र छह साल को ग्राम मुरलीपुरा से मोटर साइकिल पर बैठाकर नीमरीपुरा जिला मुरैना ले गए। बालक छोटा होने के कारण रो रहा था और चुप नहीं हो रहा था, मुझे डर लगने लगा कि कहीं हम लोग पकड़े न जाएं तो हम लोगों ने मिलकर बालक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे एक बोरी में भर दिया तथा बोरी में एक बड़ा पत्थर बांधकर चंबल नदी में फेंक दिया। आरोपीगणों द्वारा अपराध कबूल किए जाने से अपराध में धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि का इजाफा की गई तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
घटना के खुलासा एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय, निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र तोमर, कौशलेन्द्र गुर्जर एवं बीरेन्द्र सिंह यादव, सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार एवं नरेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक गुरूदास सोही, अभिमन्यु शर्मा एवं सोनेन्द्र, आरक्षक सुभाष, संदीप, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राहुल शुक्ला, अनिल जाट, लोकश जाट, मदनगोपाल की भूमिका सराहनीय रही।