भिण्ड, 17 अगस्त। कलेक्टर एस एवं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को मेहगांव क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम भारौली कलां एवं कछार में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। साथ ही सर्वे कार्य किस स्तर से चल रहा है इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामीण व्यक्तियों से पूछा कि प्रति परिवार 50 किलो खाद्यान्न सामग्री, आलू एवं नमक मिला है कि नहीं। इस पर सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामीण व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उन्हें 50 किलो राशन प्रति परिवार एवं खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हो गई है, साथ ही सर्वे कार्य भी जारी है जिसके अंतर्गत भी लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम मेहगांव विजय राय सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि बर्तन, कपड़े आदि की क्षति पर पांच हजार रुपए, पूर्ण मकान क्षति एवं मकान मरम्मत योग्य नहीं होने पर छह हजार रुपए की सहायता राशि सर्वे पश्चात प्रभावित व्यक्तियों के खातों में भेजी जा रही है। साथ ही घरों की आंशिक क्षति पर विधि अनुसार सहायता सर्वे के पश्चात भेजी जाएगी। कलेक्टर एवं एसपी ने मेहगांव क्षेत्र के ग्राम भारौली कला एवं कछार में मलबे की साफ सफाई, बीमारियों की रोकथाम हेतु ग्राम में एंटी लार्वा, कीटनाशक पाउडर, फिनायल एवं फॉगिंग कार्य कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।