पुलिस ने नाईट कॉम्बिंग गश्त में गुण्डे बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई

भिण्ड, 11 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में भिण्ड जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के बल के साथ शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात कॉम्बिंग गस्त का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान पर रवाना होने से पूर्व पुलिस लाइन भिण्ड में थाना कोतवाली देहात, महिला थाना, अजाक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बल को स्वयं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ब्रीफ कर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान स्थाई, फरारी, गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़, जिला बदर आरोपियों की चैकिंग, थानों में गंभीर लंबित अपराधों के आरोपियों की तलाश एवं गुण्डा, हिस्ट्रीशीटर की चैंकिग आदि बिदुओं पर प्राथमिकता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही रात्रि के समय होने वाले अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों को पकडऩे, अपराधियों में भय पैदा करने, रात्रि के समय वाहनों द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार परिवहन अन्य अवैधानिक गतिविधियों एवं जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 43 टीमों (राजपत्रित अधिकारी नौ एवं अधिकारी-कर्मचारी 254) द्वारा कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान कार्रवाई में स्थाई वारंट तामील 42, गिरफ्तारी वारंट तामील 74, फरार आरोपी (299 जाफौ) गिरफ्तार पांच, अन्य अपराधी गिरफ्तार 24, जिला बदर चैक 38, नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी तीन, हिस्ट्रीशीटर चैक आठ, गुण्डा चैक आठ, एटीएम चैक 54, आम्स एक्ट चैक एक, वाहन चैक 98 हैं। उक्त कार्रवाई में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ उपस्थित होकर सराहनीय कार्रवाई की गई।