भिण्ड, 09 दिसम्बर। अपर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात सुधार सप्ताह हेतु शुलभ एवं सुरक्षित यातायात की शपथ दिलाई।
अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम ने अधिकारी/ कर्मचारियों को ‘मैं शपथ लेता हूं/ लेती हूं कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/ रखूंगी, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/ करवाऊंगी, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हैलमेट पहनूंगा/ पहनूंगी, कार चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट लगाऊंगा/ लगाऊंगी, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/ चलाऊंगी, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/ करूंगी, मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर बिग्रेड गाडिय़ों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/ दूंगी एवं सड़क दुर्घटना पीडि़तों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/ रहूंगी’ की शपथ दिलाई।
आजाक थाने में दिलवाई गई यातायात नियमों के पालन की शपथ
आजाक थाना भिण्ड में शक्रवार को अधिकारियों-कर्मचारियों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आजाक थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक इन्द्रभूषण ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि स्वयं भी यातायात नियमों को पालन करेंगे एवं सभी नागरिकों से भी करवाएंगे।